बलियाः तपती धूप में शंकरपुर शिव मंदिर पर राहगीरों को पिलाया गया शर्बत
June 12, 2025
बलिया। भीषण गर्मी (हीट-वेव) के बीच जब तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर हो तो लोगों का शरीर झुलसना आम बात है। ऐसे में जेष्ठ पूर्णमासी के दिन शंकरपुर शिव मंदिर पर सैकड़ों सेवकों ने राहगीरों को शर्बत एवं शीतल जल पिलाकर उनका आशीर्वाद लिया। बता देंगे तपती धूप में शरबत एवं ठंडा पानी पीने के लिए मंदिर के आसपास दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की लंबी कतार लगी थी लोग गलतर करने के लिए वहां रुक कर मंदिर का प्रसाद के रूप में शरबत दिया और भगवान भोलेनाथ के सेवकों को आशीर्वाद दिया।
बताते चले कि प्रतिवर्ष करने के दिन में शंकरपुर शिव मंदिर के भक्तगण राजगीरों के लिए प्याऊ एवं शरबत की व्यवस्था करते रहे हैं। इस साल भी भीषण गर्मी को देखते हुए भक्तगणों ने पूर्णमासी के दिन शर्बत पिलाने एवं शीतल जल की व्यवस्था की थी। ऐसे में लंबी दूरी तय कर धूप में आने-जाने वाले लोग शर्बत पीकर काफी खुश नजर आए। राहगीरों ने इस पुनीत कार्य के लिए सभी भक्तगणों एवं ग्रामीणों के कार्यों की सराहना की।
इस सेवा कार्य को करने वालों में मुख्य रूप से व्यापार मंडल से वेद प्रकाश, समाजसेवी अजीत तिवारी, सुजीत तिवारी, कुश कुमार, सुनील ठाकुर, झुल्लन, रघुवंश गुप्ता, कृष्ण मोहन, हरिशंकर सहित अन्य लोग शामिल रहे। इस कार्य में ग्रामीणों की अहम भूमिका रही।