अमेठीः चलो किसान के द्वारः धान की नर्सरी पर हुई चर्चा
June 12, 2025
अमेठी। चलो किसान के द्वार कार्यक्रम के तहत चलाया जा रहा विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम में आज धान की नर्सरी पर चर्चा की गई ।धान की नर्सरी डालने का तापमान ,समय व धान की उपयोगी मिट्टी पर चर्चा हुई । संतोष सिंह पुन्नपुर ने धान की नर्सरी डालने के बाद उग रहे पौधे पीला पड़ने की बात कही जिसपर कृषि वैज्ञानिक डॉ लाल पंकज सिंह ने उसके बचाव के लिए एस्ट्रोसायक्लिन और कापर आक्सीक्लोराइड दवा छिड़काव के लिए बताया और उस दवा का नाम भी लिखकर किसानों को बताया।इसके घोल बनाने की मात्रा भी बताई। कार्यक्रम के तहत मृदा परीक्षण अधिकारी डॉ नवनीत कुमार मिश्रा ने मृदा परीक्षण क्यों जरूरी है इससे होने वाले लाभ पर चर्चा की । उन्होंने बताया मृदा परीक्षण किसानों के लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि मृदा परीक्षण के बाद उपजाऊ मिट्टी में होने वाली कमी को पूरा किया जा सकता है। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ देवेश पाठक ने अपने वक्तव्य में बताया की भारत सरकार की मंशा है कि हमारे देश का किसान कम खर्च कर अधिक उत्पादन करें जिससे किसान का गांव का जिले का प्रदेश व देश का नाम रोशन हो। उन्होंने बताया की केन्द्रीय कृषि मंत्री भारत देश को खाद्यान्न का कटोरा की पहचान बनाने के लिए यह अभियान चलाया है आज इस अभियान का समापन हो रहा है जिसमें आज विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र में करनाईपुर, गंगापुर व पुन्नपुर के किसानों को संगोष्ठी के माध्यम से जागरूक किया गया। कृषि विभाग संग्रामपुर ने बताया कि संग्रामपुर क्षेत्र के किसान कृषि वैज्ञानिक विधि से खेती करेंगे और इस बार अधिक अन्न उत्पादन होगा तभी यह कार्यक्रम सफल माना जाएगा।इस कार्यक्रम में किसान जगदेव सिंह,महेश सिंह, मनोज पाण्डेय,केदार नाथ सिंह,राज कुमार सिंह, पप्पू वैस, उमापति मौर्या, सुरेश मौर्या, नरेंद्र सिंह नेता सहित ब्लॉक संग्रामपुर ईकाई के कृषि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।