अमेठीः राहगीर पर गिरी महुआ की डाल, हुआ घायल
June 12, 2025
अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के तारापुर निवासी शिवलाल उर्फ राजू पुत्र मेवालाल उम्र 40 वर्ष मोटरसाइकिल से नेवादा मार्ग होते हुए बड़गांव बनकटवा जा रहे थे ।कि रास्ते में पूर्व प्रधान मुन्ना पाण्डेय के डेयरी फार्म के सामने महुआ की डाल टूटकर राजू के ऊपर गिर गई ।राजू के सिर और पैर में चोट आई। सूचना पर एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया ईलाज के बाद घर जाने की सलाह ली गई।राजू ने बताया कि में किसी काम से बनकटवा मजरे बड़गांव निवासी संदीप वर्मा के घर जा रहा था कि अचानक महुआ की डाल गिर गई और मैं चोटिल हो गया । फिलहाल ईलाज के बाद राजू की हालत में सुधार हुआ है।