लखनऊ: सीतापुर हाईवे कल्याणपुर डगरें के पास भीषण एक्सीडेंट, बाइक सवार की मौत
June 04, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के इटौंजा थाना क्षेत्र लखनऊ सीतापुर रोड पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। बता दें कि बुधवार दोपहर बाद हुई इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची इटौंजा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं इटौंजा थाना क्षेत्र के लखनऊ सीतापुर रोड पर कल्याणपुर गांव के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल संख्या यूपी 32 एम एस 2414 को जोरदार टक्कर मार दी। जहां मोटरसाइकिल सवार गिर गया और अज्ञात वाहन चालक उसे रौंदता चला गया, मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बुधवार को लगभग 5 बजे के करीब हुई इस दुर्घटना की सूचना लोगों ने इटौंजा थाना में दीं। पुलिस ने बताया कि अमरनाथ मिश्रा उर्फ पिंकू उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र विजेन्द्र मिश्रा निवासी अमानीगंज थाना इटौंजा के रूप में हुईं। वहीं पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दीं, मौत की खबर पाकर घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं इटौंजा पुलिस वाहन की तलाश में जुटी। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अमरनाथ मिश्रा होमगार्ड था और वह लखनऊ में ड्यूटी करता था, जहां ड्यूटी के बाद अपने घर अमानीगंज जा रहा था। मृतक की शादी नहीं हुई थी और वह दो भाई थे। जिसमें छोटे भाई मुन्ना की अमानीगंज में मेडिकल स्टोर चलाता है। वहीं उसके पिता की मौत कई वर्षो पूर्व हो चुकी थी।