कांग्रेस का प्रदर्शन! रोकना मत, सीधे पैर तोड़ देना-एसीपी
June 30, 2025
ओडिशा के पुरी में रथयात्रा के दौरान हुई भगदड़ के विरोध में भुवनेश्वर में कांग्रेस के प्रदर्शन से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ड्यूटी पर तैनात ACP का अपने साथी पुलिस कर्मियों को प्रोटेस्टर्स के पैर तोड़ने का निर्देश देते हुए दिख रहे हैं। एसीपी कहते हैं- प्रदर्शनकारियों को "रोकना मत, सीधे पैर तोड़ देना। जो एक पैर तोड़ेगा,वो मुझसे आ कर इनाम लेगा। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वक्त था कांग्रेस द्वारा होने वाले शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का। तैयारी पूरी हो चुकी थी। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया था। बैरीकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने की व्यवस्था भी की जा चुकी थी। प्रदर्शनकारी बस कुछ ही समय में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के आवास के सामने बस धरना देने ही वाले थे, कि तभी एक वीडियो कैमरे पर कैद हो गया।
ये वीडियो है भुवनेश्वर के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (ACP) नरसिंह भोल का। नरसिंह भोल शायद अपने आप को "सिंघम" या "चुलबुल पांडे" समझ बैठे हैं। वीडियो में नरसिंह भोल अपने साथी सुरक्षाकर्मियों को साफ निर्देश देते दिखाई दे सकते हैं जिसमें वह कहते हैं कि "रोकना मत, सीधे पैर तोड़ देना! रोकने के लिए हम वहां बैठे हैं। जो एक पैर तोड़ेगा, वो मुझसे आ कर इनाम लेगा।"