डी0वी0टी0 के माध्यम से छात्र-छात्राओं को ड्रेस, जूता, मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग आदि के लिए बटन दबाकर धनराशि की गयी स्थान्तरित।
सोनभद्र। मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण/शिलान्यास का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने दीप प्रज्जवलन व मॉ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये, इस दौरान मुख्यमंत्री के सम्बोधन का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया, इस मौके पर अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, ब्लाक प्रमुख सदर अजीत रावत,विधायक घोरावल के प्रतिनिधि सुरेन्द्र मौर्या,पुष्पा सिंह, सदर विधायक प्रतिनिधि, जिला प्रभारी भाजपा अनिल सिंह, रमेश मिश्रा, पूर्व सांसद नरेन्द्र कुशवाहा सहित सम्मानित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री के सम्बोधन को सुना। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं को प्रभारी मंत्री ने टैबलेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान मंत्री जी ने 5 स्मार्ट क्लास स्थापना, 5 आई0सी0टी0 लैब, 5 समर कैम्प, 5 निपुण सम्मान प्रमाण-पत्र का वितरण भी किये।उन्होंने कहा कि लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में 38 मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय एवं 66 अभ्युवोदय कम्पोजिट विद्यालय का शिलान्यास किया गया, उन्होंने कहा कि बच्चों के शैक्षिक स्तर के साथ ही स्वास्थ्य और खेल-कूद क्रिया कलापों को प्रभावी ढंग से बनाने हेतु 21 मई से 14 जून, 2025 तक विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि जुलाई माह से स्कूल चलो अभियान प्रारंभ होगा, उसमें 5 से 14 वर्ष तक के बच्चोें को विद्यालय में भेजने के लिए प्रेरित किया जायेगा, इस कार्य में विद्यालय के समिति का भी सहयोग लिया जाये, उन्होंने शिक्षक बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र के समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, वह बच्चो को इस तरह से शिक्षा दें कि शिक्षक की पहचान एक आई0डी0एल0 टीचर के रूप में बनें।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद में किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि निपुण भारत अभियान के अन्तर्गत कुल 1134 प्राथमिक विद्यालयों के सापेक्ष 941 विद्यालयों को निपुण घोषित किया जा चुका हैं तथा वर्ष 2024-25 में निपुण आकलन परीक्षा में जनपद उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 6वें स्थान पर पहुँच चुका है। नीति आयोग द्वारा जनपद के कुल 70 विद्यालयों में पैल लैब संचालित किया जा रहा है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित मंत्री व सम्मानित जनप्रतिनिधिगण, छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किये। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।