सुलतानपुरः राकेश कुमार विश्वकर्मा हत्याकांड मे मिली सफलता! कादीपुर पुलिस की बदमाशो से मुठभेड़, दो के पैर मे लगी गोली
May 26, 2025
कादीपुर/सुलतानपुर। जनपद की कादीपुर पुलिस कुछ दिनो से लगातार अपराध पर अंकुश लगाने का काम कर रही है, कहीं मौत के सौदागर तो कहीं आबरू के लूटेरे सलाखो के पीछे भेजे जा रहे है। ऐसे मे कहीं न कहीं अपराधियो मे पुलिस का भय दिखने लगा है। यही नही एक कहावत है कि पुलिस के हांथ लम्बे होते है इनसे कोई अपराधी नही बच सकता, चरितार्थ साबित होते दिख रही है। बीते तीन अप्रेल को राकेश कुमार विश्वकर्मा हत्याकांड मे फरार चल रहा बदमाश कादीपुर पुलिस द्वारा मुठभेड के दौरान पकडा गया। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर ने बताया कि सूचना मिली कि हत्या अभियोग से सम्बन्धित अपराधी नोनरा बाजार की तरफ जा रहे हैं। वही इस सूचना पर पुलिस ने घेराबन्दी की । घेराबन्दी करने पर उक्त अभियुक्तों ने पुलिस पर फायर कर दिया वही जवाबी कार्यवाही पर पुलिस ने भी फायर किया जिसमें अभियुक्त अजय निषाद व अभियुक्त दिवाकर यादव उर्फ फोटु यादव के पैर में गोली लगी है। जानकारी के मुताबिक उक्त मे दोनो पक्षो का गैग है, और राकेश कुमार विश्वकर्मा की हत्या वर्चस्व की लडाई माना जा रहा है।