शुकुलबाजारः दलित बस्ती में नाली जाम होने से आवागमन बाधित
May 26, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। विकासखंड क्षेत्र के इक्का ताजपुर ग्राम पंचायत के पूरे उसरी गांव में स्थित दलित बस्ती में नाली जाम होने के कारण चार दिन से सड़क पर पानी भर गया जिससे लोगों को पानी, कीचड़ में होकर कर जाना पड़ रहा है। गांव निवासी देवशरन पासी व धीरज पासी ने बताया कि नाली तो पानी निकास के लिए बनाया गया लेकिन आवा गमन से नाली पटने के कारण पानी सड़क पर भरा हुआ जिससे गांव के सुरेश पासी,आसाराम, मोतीलाल , रामराज, घिर्राउ आदि लगभग आधा दर्जन घर के लोगों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अंजली सरोज ने बताया कि गांव में पानीं निकासी के लिए नाली बनवाई गई थी।जल्द नाली की सफाई कराकर समस्या का समाधान किया जायेगा।