मुसाफिरखाना:दीदी स्मृति का हुआ भब्य स्वागत
May 26, 2025
मुसाफिरखाना/अमेठी। लोकसभा चुनाव में हार के बाद सोमवार को पहली बार अमेठी पहुंचीं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह के नेतृत्व में गौरीगंज तिराहे पर भव्य स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओं से स्वागत करते हुए ‘स्मृति ईरानी जिंदाबाद’ के नारे लगाए।भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह ने कहा कि स्मृति ईरानी ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया।स्मृति ईरानी ने अमेठी के लिए जो काम किए हैं, उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। कार्यकर्ता आज भी उनके साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं। स्वागत करने वालो में विशुव मिश्रा, आशुतोष सिंह सोम, अंकुर तिवारी, रणजीत यादव, मुकेश निषाद, रवि यादव, डॉ अभय, मंगल सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता तथा उनके साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।