बीसलपुरः बरेली हाईवे पर तीन कारों की भिड़ंत, एक की मौत, दो घायल
May 23, 2025
बीसलपुर। बीसलपुर-बरेली हाईवे पर शुक्रवार को तेज रफ्तार कार के तीन अन्य कारों से टकराने और एक पेड़ से भिड़ने की भीषण दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।
घटना में मृतक रोहित वर्मा निवासी थाना बिलसंडा बताया जा रहा है। वे एक शादी समारोह में जा रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसे पुलिस ने मशक्कत के बाद खुलवाया।