पीलीभीतः इनिशियल ग्लोबल स्कूल में समर कैंप के लिए विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन
May 23, 2025
पीलीभीत। इनीशियम ग्लोबल स्कूल में आवधिक परीक्षा समाप्त होने के बाद समर कैंप की शुरुआत हुई। इस कैंप में बच्चों के लिए विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन स्कूल द्वारा किया जा रहा है, जिसमें कैलीग्राफी वर्कशॉप, जुंबा डांस, क्राफ्ट शैली, रेन डांस, गुजराती लिपन आर्ट, टी शर्ट पेंटिंग, फायरलेस कुकिंग और अन्य कार्यशालाओं द्वारा बच्चों को सीखने को मिलेगा। गर्मियों की छुट्टियों में बच्चें ये सभी क्रियाएं अपने घरों में करके अपने समय का उपयोग कर पाएंगे। स्कूल की प्रधानाध्यापिका रितिका धमेजा की ओर से सभी कार्यशालाओं को सम्पन्न कराने के लिए अनेक स्थानों से विशेषज्ञों को बुलाया गया है और बच्चों की शिक्षा के साथ मनोरंजन की व्यवस्था भी की गई है।