तिलोई: खड़ी बोलेरो में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, तीन गंभीर
May 11, 2025
तिलोई/अमेठी। कोतवाली मोहनगंज अंतर्गत बीती मध्य रात्रि रायबरेली अयोध्या नेशनल हाईवे पर ग्राम सटवा मजरे पाकरगांव के सामने अज्ञात ट्रक ने खड़ी बुलेरो मे टक्कर मार दी जिससे बुलेरो सामने खड़ी बाइक से टकराईं, इस हादसे में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं,जानकारी के मुताबिक बोलेरो सिंहपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पन्हौना की है जो ब्लाक तिलोई के पूरे मढ़िया बधौना गांव शादी कार्यक्रम मे आई हुई थी स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लोधवरिया स्थित 200 वेड अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों ने अपना नाम राजा कुमार उर्म लगभग 45 वर्ष ,अनूप कुमार उर्म लगभग 17 वर्ष व अनिल कुमार उर्म लगभग 35 वर्ष बताई जहा तीनों को गम्भीर चोटें आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है इस सम्बन्ध में हल्का प्रभारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया घायलों की तरफ से कोई शिकायती प्रार्थनापत्र नहीं मिला है प्रार्थनापत्र मिलने के पश्चात मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।