जीरो पॉइंट के पास दिल्ली हाइवे पर पोल तोड़कर पलटा गैस कैप्सूल |
HP गैस कंपनी के अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर हाइडिल और पुलिस विभाग असहाय, स्थानीय लोग आक्रोशित
मुरादाबाद (विधान केसरी)। दिल्ली हाइवे पर जीरो पॉइंट से आगे एक ढाबे के पास HP गैस कंपनी का कैप्सूल वाहन पलट जाने से नया मुरादाबाद और मंझोला क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति शनिवार सुबह से पूरी तरह ठप पड़ी है। दुर्घटना के दौरान विद्युत विभाग का एक पोल क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे बिजली की सप्लाई बाधित हो गई है।
गैस कैप्सूल वाहन पलटने के खेत में गिरा हुआ विद्युत पोल |
मौके पर हाइडिल विभाग और मंझोला पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कई बार सूचना देने के बावजूद HP गैस कंपनी का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा है। जब तक पलटा हुआ गैस कैप्सूल नहीं हटाया जाता, तब तक विद्युत आपूर्ति बहाल करना जोखिम भरा हो सकता है। पुलिस विभाग ने भी यही स्पष्ट किया है कि सुरक्षा कारणों से गैस टैंकर के हटने तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती। इस बीच, भीषण गर्मी में घंटों से बिजली कटौती के चलते स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश है। विशेष रूप से नया मुरादाबाद, मंझोला और आस-पास के इलाकों के लोग प्रशासन और गैस कंपनी की लापरवाही से नाराज हैं। कई लोग सड़क पर उतरने की चेतावनी दे रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि गैस कंपनी के प्रतिनिधियों के पहुंचने के बाद ही हालात सामान्य किए जा सकते हैं। फिलहाल, सभी की निगाहें HP गैस कंपनी के रुख पर टिकी हैं।