एसपी ने कस्बा चौकी इंचाज कुँअर सिंह को किये लाइन हाजिर ।
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कस्बा चौकी प्रभारी कुँअर सिंह को कार्य में लापरवाही पर लाइन हाजिर कर दिया गया है। कस्बा चौकी प्रभारी कुँअर सिंह के कार्यों को लेकर लंबे समय से शिकायतें आ रही थी बतादें कि आईजीआरएस पोर्टल पर समस्याओं के निस्तारण और विवेचनाओं में लापरवाही को लेकर एसपी अशोक कुमार मीणा ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। इतना ही नही इनके आते ही कस्बा में शिकायत का अंबार उठ गया था व्यापार मंडल ने कई बार बैठक में भी शिकायत किया है अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि एक पक्षी कार्रवाई नही करना चाहिए अभी कुछ दिन पूर्व दो व्यपारियो को पूर्व चौकी इंचाज के समय समझौता होने के बाद वर्तमान चौकी इंचाज द्वारा परेसान किया जा रहा था जिससे परिवार के लोग आहट आगये थे। सोनभद्र व्यापर मंडल बैठक में कस्बा में हो रहे जनमानस के प्रति अवगत भी कराता रहता है।