प्रतापगढः मोबाइल का विवाद बना युवक की हत्या का कारण
May 21, 2025
कोहंडौर/प्रतापगढ़। कोहंडौर थाना क्षेत्र के पूरे कोलाहल गांव निवासी जयशंकर विश्वकर्मा का 25 वर्षीय इकलौता बेटा राजन विश्वकर्मा का शव बुधवार की सुबह गोड़े गांव के समीप प्रयागराज-अयोध्या रेलवे के किनारे मिला। इसकी जानकारी जब उनके परिजनों को हुई तो उन्होंने आरोप लगाया कि उनके इकलौते बेटे को परिवार के ही एक युवक ने मंगलवार की शाम बाइक पर बैठाकर घूमने लेकर गया था जब रात में नहीं लौटा तो उससे फोन कर जानकारी की गई तो उसने जानकारी देने से इनकार कर दिया। आरोप है कि कुछ दिन पहले मृतक की मोबाइल को पड़ोसी युवक ने चुरा कर पडोस के एक युवक को दे दिया था। जब इसकी जानकारी मृतक को हुई तो उसने मोबाइल उससे ले लिया था इसी बात की खुन्नस बनी हुई थी। युवक ने धमकी दी थी मोबाइल लेना तुम्हारे लिए बहुत घातक होगा।परिजनों की माने तो हत्या करने वाले युवक ने जान से मारने की कई बार धमकियां भी दी थी। मृतक युवक एक भाई तथा दो बहन थे। उसकी शादी इसी बीते एक मार्च को हुई थी इन दिनों घर पर मृतक की मां दर्शना उसकी पत्नी किरन तथा बहने पूजा तथा नेहा गांव में है तथा पिता रोजी-रोटी के सिलसिले में अहमदाबाद में है। इस घटना से गांव में सनसनी फैलीं हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ सिटी शिव नारायण वैश्य व एसओ कोहंडौर धनंजय राय तथा नगर कोतवाल समेत कई पुलिस कर्मी घटना स्थल का निरीक्षण किया। उधर बेटे की मौत की जानकारी पर पिता अहमदाबाद से घर के लिए चल पड़े है। युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर रखने का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।