प्रतापगढः बीडीओ बाबागंज ने मछेहा हरदोपट्टी में सम्पर्क मार्ग निर्माण का किया निरीक्षण
May 21, 2025
प्रतापगढ़। खण्ड विकास अधिकारी बाबागंज राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने ग्राम पंचायत मछेहा हरदोपटटी में मनरेगा योजनान्तर्गत अतिक्रमण मुक्त कराये गये चकमार्ग नन्हे के खेत से पक्की सडक तक सम्पर्क मार्ग निर्माण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 40 श्रमिक कार्य करते हुये पाये गये, वर्तमान समय मे खेत खलिहान खाली है बगल से मिटटी आसानी से मिल जा रही है। निरीक्षण के दौरान ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित मिले। निरीक्षण के समय सी०आइ०बी०बोर्ड लगा नही पाया गया जिसके लिये ग्राम रोजगार सेवक को निर्देशित किया गया कि तत्काल सी०आई०बी० बोर्ड 2 दिवस के अन्दर लगवाना सुनिश्चित करे। 20 मजदूर से अधिक होने पर 1 महिला मेठ का मास्टर रोल निकाला जाना चाहिये था परन्तु महिला मेठ का एम०आर० नही निकला है जिसके लिये पचांयत सचिव एवं ग्राम रोजगार सेवक को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य सतोषजनक पाया गया।