शाहबाद: जीजीआईसी,जीआईसी शाहबाद तथा रेवड़ी क्लेम समर कैंप का हुआ आयोजन
May 21, 2025
शाहबाद। बुधवार को प्रातरू 7रू30 से 10रू30 तक विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज शाहाबाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहाबाद एव राजकीय इंटर कॉलेज रेवड़ी कलां में ग्रीष्मकालीन समर कैम्प के पहले दिन का आयोजन किया गया, जिसमे छात्र छात्राओं में उत्साह और हर्षोल्लास देखा गया। पहले दिन छात्रों को प्रभारी शिक्षको द्वारा योग व्यायाम रस्सी खीचना आदि अनेक प्रकार की क्रियाकलापकराई गयी। प्रधानाचार्य देवेश कुमार सिंह वंदना शर्मा अरशद अली ने छात्र छात्राओं को बताया कि-इस समर कैम्प के आयोजन के उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच विकसित करना। विद्यार्थियों में टीम वर्क, आत्मविश्वास एवं जीवन कौशल का विकास करना।विद्यार्थियों में सामाजिक, संस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित करना ग्रीष्मकालीन में खेलकूद, कला, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का समग्र विकास करना आदि है। समर कैंप में प्रधानाचार्य देवेश कुमार सिंह, वंदना शर्मा अरशद अली नजमत अली संजीव शर्मा उजमा वकील खा, आदि लोग उपस्थित रहे।