शाहबाद: भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की हुई पंचायत
May 21, 2025
शाहबाद। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें खतौनी में अंश भाग व नाम में गड़बड़ी के साथ-साथ अवैध रूप से हो रहे खनन व राशन वितरण प्रणाली में अनियमितता के साथ-साथ बिजली के घरेलू व ट्यूबवेल के बिलों में भारी अनियमिता व गन्ना भुगतान को लेकर चर्चा हुई। किसानों का आरोप है कि क्षेत्र में अवैध रूप से खनन करके अवैध निर्माण सरकारी जमीनों पर कब्जा करके किया जा रहा है। रात के अंधेरे में बिना पट्टे के अवैध रूप से खनन चल रहा है। वहीं आरोप यह भी है कि ढकिया क्षेत्र में उद्यान विभाग की भूमि गाटा संख्या 221 में 222 पर अवैध रूप से निर्माण किया गया है, जिसकी जांच भी हो चुकी है। परंतु अब तक उसे कब्जा मुक्त ना कराना शासन की कार्रवाइयों पर प्रश्न चिह्न भी खड़ा करता है। राशन वितरण के समय कम राशन तोलना, कम यूनिट के बिल को अधिक धनराशि का निकाला जाना, किसानों के गन्ना भुगतान में राणा शुगर मिल द्वारा देरी करना व सभी विभागों द्वारा किसानों की समस्याओं को गंभीरता से न लेने जैसी शिकायतें रहीं। किसानों द्वारा यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जाता तो किसान आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, नगर अध्यक्ष अनिल बघेल, अबरार मलिक, हरिशंकर मौर्य, शौकत अली, सुनील मौर्या, हरपाल मौर्य, रामनाथ मौर्य, जयंती प्रसाद सहित अनेको किसान रहे।