पीलीभीतः कौशिक विजडम प्रीस्कूल में पांच दिवसीय समर कैंप का रंगारंग आगाज! पहले दिन बच्चों ने सीखी थ्रेड पेंटिंग, क्ले मोल्डिंग और डांस की कलाएं
May 21, 2025
पीलीभीत। कौशिक विजडम प्रीस्कूल में आज पांच दिवसीय समर कैंप का भव्य शुभारंभ हुआ। कैंप का उद्घाटन स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन कौशिक एवं प्रधानाचार्या भावना कौशिक द्वारा फीता काटकर किया गया। समर कैंप के पहले दिन बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। ग्रुप ए के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों को शिक्षिकाएं रितिका गंगवार और असलेना परवीन ने क्ले मोल्डिंग की रोचक गतिविधियों से अवगत कराया, वहीं ग्रुप बी के बच्चों को यह कला फेरी अंसारी और चारू सिंह ने सिखाई। बच्चों ने मिट्टी से विभिन्न आकृतियाँ बनाकर अपनी कल्पनाशक्ति का अद्भुत प्रदर्शन किया। इसके पश्चात डांस टीचर साक्षी वर्मा ने बच्चों को संगीत की धुन पर थिरकने के मजेदार स्टेप्स सिखाए। साथ ही थ्रेड पेंटिंग जैसी रंगीन और रचनात्मक कला में भी बच्चों ने पूरी रुचि से भाग लिया।
समर कैंप में वेदांत वर्मा, आरना, भूविका कौशिक, अक्शा, करीमा, उस्मान, वेदांत चावला, ओजस अग्रवाल, मोहम्मद आमिर, वर्णिका बालियान, अभिराग सहगल, इजान शम्सी, लक्ष्य, रुद्रांश शर्मा, आरोही अरोड़ा, तृषिका शर्मा, अभिराग बाजपेई, वर्णित गौर, रितिका गंगवार, शिवाय सिंह राठौर, प्रथम वर्मा सहित कई बच्चों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन कौशिक ने कहा, “इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। हमारा उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ कला, संगीत व अभिव्यक्ति के अन्य माध्यमों में भी प्रवीण बनाना है।”
प्रधानाचार्या भावना कौशिक ने सभी शिक्षिकाओं को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, “हमारा हर शिक्षक यह जिम्मेदारी समझता है कि हर बच्चा शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और सामाजिक रूप से विकसित हो। हमें विश्वास है कि हमारे विद्यार्थी आने वाले समय में समाज के लिए एक सशक्त और जिम्मेदार नागरिक बनकर उभरेंगे।”
समर कैंप का संपूर्ण संचालन और मार्गदर्शन प्रधानाचार्या भावना कौशिक द्वारा किया गया। कैंप के पहले दिन बच्चों ने रंग-बिरंगी वेशभूषा में आकर उत्सव जैसा माहौल बना दिया।