लखनऊ: जनरेटर में शॉर्ट सर्किट से बेकरी में लगी आग
May 16, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के गोमतीनगर विस्तार के वरदान खंड स्थित लोकप्रिय बेकरी चेरी ऑन टॉप में शुक्रवार दोपहर आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि, दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। बता दें कि जानकारी के अनुसार, बेकरी के पीछे बने कारखाने के पास टिन शेड के नीचे एक जनरेटर रखा हुआ था। दोपहर के समय अचानक जनरेटर से लपटें उठती देख बेकरी कर्मचारियों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी। गोमतीनगर फायर स्टेशन ऑफिसर (एफएसओ) ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी तुरंत मौके पर भेजी गई। दमकल कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जनरेटर में लगी आग पर पानी की बौछार कर मात्र बीस मिनट में काबू पा लिया। समय रहते आग पर नियंत्रण पा लेने से बेकरी के कारखाने तक आग नहीं फैल सकी और एक बड़ा नुकसान होने से बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें देखकर बेकरी कर्मचारियों ने भी तुरंत पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया था। एफएसओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण जनरेटर में शॉर्ट सर्किट होना पाया गया है। उन्होंने बताया कि बेकरी के मालिक रितेश से घटना के संबंध में जानकारी ली गई है और स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है। दमकल टीम जांच पूरी कर वापस लौट आई है।