लखनऊ: नशे में धुत ड्राइवर ने घर के बाहर बैठी महिला को ट्रैक्टर से कुचला, मौके पर मौत
May 16, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के निगोहां थाना क्षेत्र के नटौली गांव में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक नशे में धुत ट्रैक्टर ड्राइवर ने घर के बाहर बैठी 55 वर्षीय महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि मृतका विधावती निगोहां थाना क्षेत्र के नटौली गांव अपने घर के बाहर बैठी थीं। इसी दौरान गांव में तेज गति से आ रही ईंट-भट्ठे की ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विधावती पहिए की चपेट में आकर पास की दीवार से जा टकराईं। इसके बाद भी ट्रैक्टर आगे बढ़ता रहा और महिला उसके नीचे दब गई।
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ही ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया। मृतका के पति रामहेत नाई का काम करते हैं और उनकी एक विवाहित बेटी शिवदेवी है। गांव के लोगों का कहना है कि हादसे के समय ट्रैक्टर चला रहा व्यक्ति शराब के नशे में था। वहीं निगोहां थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है और फरार ड्राइवर व ट्रैक्टर मालिक की तलाश जारी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस दुखद घटना से गांव में शोक का माहौल है और लोगों में नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ आक्रोश है।