लखनऊ: स्नैपचैट पर दोस्ती कर 11वीं के छात्र को हनी ट्रैप में फंसाया, 51 लाख की डिमांड कर रहे थे आरोपी,10 हजार वसूले
May 16, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के चैक इलाके में रहने वाले एक लड़के को युवती ने स्नैपचैट पर दोस्ती कर हनी ट्रैप में फंसा लिया। युवती बातचीत करने के बहाने बहाने उसे एक लॉन की पार्किंग में ले गई। युवती ने कार में कपड़े उतार दिए। इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर 10 हजार रुपए ऐंठ लिए। बाद में उससे 51 लाख रुपए की डिमांड करने लगी।वहीं कुछ दिनों बाद युवती ने भी लॉ करने की इच्छा जताई और मेलजोल बढ़ा लिया। छात्रा ने मिलने की इच्छा जाहिर की। 11 फरवरी को पीड़ित छात्र युवती से मिलने राधे लाल स्वीट हाउस के पास पहुंच गया। युवती और उसका साथी पीड़ित की कार में बैठ गए। वहीं युवती उसे अपनी बातों में फंसाकर जेबीपी लॉन की पार्किंग में ले गई। कार में युवती ने छात्र को बहकाकर अपने कपड़े उतार दिए। जिसके कुछ वीडियो अपने मोबाइल में बना लिए। इस दौरान कुछ लड़के असलहा लेकर पहुंचे और अश्लील वीडियो बनाने की धमकी देकर डराने लगे। वहीं डरा-धमकाकर उससे 10 हजार रुपए ऐंठ लिए इसके बाद युवती पीड़ित से 51 लाख रुपए की डिमांड करने लगी। रुपए न देने पर अश्लील वीडियो उसके पिता को भेजने की धमकी देने लगी। घबराए छात्र ने पूरे मामले की जानकारी अपने परिवार को दी। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। पीड़िता के पिता और चाचा ने डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव से मामले की शिकायत की। वहीं डीसीपी विश्वजीतश्रीवास्तव के निर्देश पर चैक थाने में गुरुवार देर शाम मुकदमा दर्ज किया गया।