शुकुलबाजार/ अमेठी। इन्हौना रुदौली रोड पत्रकार मार्केट में स्थित एस वी इण्टर कालेज परिसर में बृहस्पतिवार को इन्दिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र मुंशीगंज के सहयोग से आयोजित एक दिवसीय निशुल्क मोतियाबिंद नेत्र परीक्षण व कम्प्यूटर द्वारा चश्मे की जांच के शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राधेश्याम कनौजिया द्वारा फीता काटकर किया गया।
एस वी इण्टर कालेज परिसर में बृहस्पतिवार को आयोजित निशुल्क मोतियाबिंद नेत्र परीक्षण व कम्प्यूटर द्वारा चश्मे की जांच शिविर में कुल 175 मरीजों ने पंजीकरण कराया जिनके आंखों की निशुल्क जांच इन्दिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय मुंशीगंज के चिकित्सकों द्वारा की गई।नेत्र परीक्षण में 46 मरीजों का ऑपरेशन लेंस डालने के लिए चिन्हित किया गया तथा 22 मरीजों को निशुल्क चश्मे का वितरण किया गया ।शिविर में मौजूद मैनेजर कल्पनाथ, डा शिवम मिश्रा,अमर यादव,काउंसलर संयोगिता,मंजू यादव, अलका ,प्रीति रितिका,साक्षी,अनुराधा आदि मौजूद रही।शिविर के मैनेजर कल्पनाथ ने बताया कि शिविर में कुल 175 मरीजों ने पंजीकरण कराया था जिसमें परीक्षण व जांच के बाद 46 मरीजों को लेंस डालने के लिए चिन्हित किया गया व 22 मरीजों को चश्मे का निशुल्क वितरण किया गया है ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मुकेश शुक्ला,संरक्षक राम सुन्दर शुक्ला,पूर्व प्रधान राम सुन्दर यादव,कृष्ण तीर्थ मिश्रा,राम तीर्थ मिश्रा,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिनेश द्विवेदी बब्बन सहित अन्य संभ्रांत लोग मौजूद रहे।