मूंढापांडे ब्लॉक में मॉकड्रिल कराती एसडीआरएफ की टीम, साथ में सीओ हाइवे अंकित कुमार और मुंडापांडे थाना पुलिस। (विधान केसरी)
मुरादाबाद (विधान केसरी)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में आज ब्लॉक मूंढापाण्डे में एक महत्वपूर्ण मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस ड्रिल का उद्देश्य किसी भी संभावित शत्रुतापूर्ण हमले या आपदा की स्थिति में नागरिक सुरक्षा, बचाव तथा प्रशासन की तत्परता को परखना और सुदृढ़ बनाना था।
इस अभ्यास में क्षेत्राधिकारी हाईवे अंकित कुमार के नेतृत्व में एसडीआरएफ (SDRF UP) टीम द्वारा मुरादाबाद पुलिस, जिला प्रशासन, सिविल डिफेंस एवं स्थानीय नागरिकों को आपातकालीन स्थिति में प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया देने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। मॉक ड्रिल के माध्यम से यह बताया गया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति जैसे विस्फोट, अग्निकांड, या अन्य आपदाओं में किस प्रकार से आमजन अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं तथा प्रशासनिक एजेंसियाँ किस प्रकार से त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करती हैं।
SDRF टीम ने मौके पर विभिन्न परिदृश्यों का प्रदर्शन किया, जिसमें घायलों को निकालना, प्राथमिक उपचार देना, भीड़ नियंत्रण और समन्वयात्मक संचार प्रणाली का प्रभावशाली प्रयोग शामिल था। इस दौरान उपस्थित सीओ हाइवे अंकित समेत अन्य अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें जागरूक रहने और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने का संदेश दिया।
इस पहल का उद्देश्य न केवल आपदा प्रबंधन प्रणाली को मजबूती देना है, बल्कि आम नागरिकों को भी सुरक्षा प्रक्रियाओं से परिचित कराना है, जिससे किसी भी आपदा की स्थिति में जान-माल की क्षति को न्यूनतम किया जा सके।
रिपोर्ट: दैनिक विधान केसरी
मुरादाबाद, (यूपी)