बीसलपुर: बहू को बचाने पहुंचे ससुर की हत्या, बेटा वारदात के बाद हुआ फरार
May 28, 2025
बीसलपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव पुरैनिया रामगुलाम में मंगलवार की शाम एक हृदयविदारक घटना में बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। पिता ने जब गर्भवती बहू की पिटाई का विरोध किया, तो बेटे ने रॉड से सिर पर हमला कर दिया। परिजन घायल को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
गांव निवासी भूपराम ने बताया कि उनका भाई विशाल अपनी गर्भवती पत्नी सविता को मार रहा था। सविता ने शोर मचाया तो बाहर बैठे ससुर हरीश कुमार ने बीच-बचाव किया। इसी पर बौखलाए विशाल ने रॉड से पिता के सिर पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल हरीश को सीएचसी लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद विशाल मौके से फरार हो गया।
सूचना पर कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अस्पताल में मृतक के परिजनों से पूछताछ की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव और परिवार में गहरा शोक व्याप्त है। कोतवाल ने बताया कि परिजनों से अभी तक तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।