Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

रुद्रपुर: विधायक शिव अरोरा की लव जिहादियों को ललकार बाज आ जाये, देवभूमि उत्तराखंड की पवित्र भूमि पर नही चलेगा लव जिहाद ! नाबालिक लड़की की बरामदगी पर पुलिस के कार्यशैली की सराहना


रुद्रपुर। लवजिहादियों के खिलाफ हमेशा मुखर होकर मोर्चा खोलने के लिये अपनी विशेष पहचान रखने वाले रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा आज रुद्रपुर कोतवाली पहुँचे।

आपको बता दे बीते दिनों मलसी गांव की नाबालिक लड़की को नाजिम नाम का लड़का भगा ले जाता है और परिवार द्वारा जैसे ही घटना की जानकारी विधायक को मिलती है वह लगातार इस घटना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क मे थे लेकिन कोई पता न लगने पर आक्रोश का माहौल था। ऐसा लगता था कि नाबालिक बच्ची मिलेगी के नही लेकिन पुलिस की तत्परता के चलते आज सकुशल वह हमारे हिंदू नाबालिक बच्ची की बरामदगी पुलिस ने की है और उसे लव जिहादी नाजिम को जेल की सलाह को पीछे भेजने का काम हमारे उधम सिंह नगर पुलिस ने किया जिसको लेकर आज विधायक कोतवाली पहुचे थे।

वही बीते दिनों केलाखेड़ा मे भी एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसमे रायसिख परिवार की 14 वर्ष की नाबालिक लड़की को दानिश नाम का लड़का जो हैदराबाद मे नाई का काम करता था महज एक माह हेतु केलाखेड़ा आया था वह उसको ब्रेनवाश कर भागा ले जाता जिसका महीना बीत जाने के बाद कोई सुराग नही लगता विधायक स्वयं कुछ दिनों पूर्व केलाखेड़ा थाना गये था जहाँ हिंदूवादी संगठन के लोग धरने पर बैठे थे वही विधायक शिव आरोरा के सख्त रवैये के बाद जांच मे तेजी आयी थी वहाँ भी सुखद खबर यह रही की वह नाबालिक लड़की बरामद हों गई है और दानिश नाम का लव जेहादी को सलाखो के पीछे चक्की पिसवाने का कार्य ऊधम सिंह पुलिस की तत्परता से संभव हुआ। उन्होंने दोनों बच्चियों की सकुशल वापसी पर जिले के कप्तान मणिकांत मिश्रा व पुलिस टीम के कार्य को बधाई दी।

विधायक शिव अरोरा ने कहा यह उत्तराखंड राज्य मे पुष्कर सिंह धामी की सरकार है जो अपने सख्त निर्णय व कार्यवाही के लिये पूरे देश मे जाने जाते है, देवभूमि उत्तराखंड मे लव जेहाद, लेंड जिहाद के खिलाफ मुख्यमंत्री धामी की सरकार बिलकुल बर्दास्त नही करेगी ऐसी सभी ताकतों को उत्तराखंड से खदेड़ने का कार्य यहाँ की सरकार करेगी।

विधायक शिव अरोरा ने ऐसे जिहादी मानसिकता के लोगो को स्पष्ट चेतावनी दी वह हिन्दू लड़कियो को टारगेट बनाना बंद करेंगे, वरना यहाँ की धामी सरकार ऐसी कठोर कार्यवाही करेगी जो उनकी पुश्ते याद रखेगी।

वही कोतवाली मे ही हिंदूवादी संगठन के लोगो ने नाबालिक बच्चियों के सकुशल वापसी पर विधायक अरोरा का जताया आभार। इस दौरान बिट्टू शर्मा, छात्रपाल, प्रेमपाल, गिरीश पाल, राज कोली, व अन्य लोग मौजूद रहे।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |