उन्नाव: पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़,ब्लॉक कर्मी के साथ लुटेरों ने की थी लूट
May 23, 2025
उन्नाव। जिले के अजगैन थाना क्षेत्र में कानपुर-लखनऊ हाईवे पर नवाबगंज कस्बे के एक ढाबे के पास गुरुवार रात करीब 10रू30 बजे वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की तीन लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के बाएं पैर में पुलिस की गोली लगी। दूसरे को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जबकि तीसरा भाग निकला। पकड़े गए बदमाशों ने 19 मई को ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के साथ लूट की घटना करना स्वीकारा है।
एसपी के निर्देश पर गुरुवार रात सीओ कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम के साथ हाईवे पर अजगैन कोतवाली क्षेत्र के बाबा ढाबा के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक आते दिखे। पुलिस ने बाइक रुकवाने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी।
मुठभेड़ में एक अभियुक्त गोविंद पुत्र रामकुमार निवासी अशोक नगर राजाजीपुरम थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष के पैर में गोली लगी है एवं दूसरे अभियुक्त शमीम हुसैन पुत्र नफीस निवासी मीना बेकरी चैराहा चैकी मिलेरिया थाना बाजारखाला जनपद लखनऊ उम्र करीब 29 वर्ष को गिरफ्तार किया तथा अंधेरे का फायदा उठाकर एक अभियुक्त सुभाष पुत्र श्रीराम निवासी दरियापुर थाना बाजारखाला जनपद लखनऊ मौके से भागने में सफल रहा। अभियुक्त गोविंद के कब्जे में एक अवैध तमंचा 315 बोर एक जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुये। मौके से पुलिस द्वारा घटना में शामिल अपाचे मोटरसाइकिल एवं लूटा हुआ कागजात से भरा बैग भी बरामद की ।