उन्नाव: तीन शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
May 23, 2025
उन्नाव। जिले में एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा चोरी की 3 मोटरसाइकिल व 3 स्कूटी बरामद कर 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया ।
जानकारी के अनुसार राकेश कुमार पुत्र लक्ष्मीनारायण ग्राम व पो0 बन्थर वर्तमान पता एलआईजी 73 निराला नगर की तहरीरी सूचना पर अज्ञात चोरो द्वारा स्कूटी रजिस्ट्रेशन नं0 यू0पी0 47 च् 836 चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 386ध्25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हुआ था। मुन्नी पत्नी रघुवर गौतम नि0 कन्जौरा हाल पता जय सिंह के मकान में मगरवारा थाना कोतवाली की तहरीरी सूचना पर अज्ञात चोरो द्वारा मोटर साइकिल पैसन प्रो रजिस्ट्रेशन नं0 यू0पी0 35 ए0यू0 0524 को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 0387ध्25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हुआ था ।तथा अवनीन्द्र कुमार पुत्र स्वामीदीन ग्राम बेनीगंज डीह की तहरीरी सूचना पर अज्ञात चोरो द्वारा मोटर साइकिल रजिस्ट्रेशन नं0 यू0पी0 35 के0 5788 सीडी डीलक्स चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 388ध्25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हुआ था। । जिसमें बीती रात प्र0नि0 अवनीश कुमार थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन,संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग व रात्रि गस्त के दौरान ग्राम सरदार खेड़ा स्थित देवीबक्श सिंह के बंद पड़े ईट के भट्टे के पास बनी कोठरी से लखन कश्यप पुत्र हूब लाल निवासी विक्रम खेड़ा थाना अजगैन उम्र करीब 30 वर्ष ,अभिषेक कश्यप पुत्र श्याम बाबू निवासी विक्रम खेड़ा थाना अजगैन हाल पता ऋषि नगर किराए का मकान थाना गंगा घाट उम्र करीब 18 वर्ष,रितिक गुप्ता पुत्र संजीव गुप्ता निवासी मोहल्ला सदवाड़ा थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद हाल पता किराए का मकान आजाद नगर थाना गंगा घाट उम्र करीब 25 वर्ष को कब्जे से 3 मोटर साइकिलें व 3 स्कूटी बरामद कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 389ध्25 धारा 317(2) बीएनएस पंजीकृत किया ।