मिर्जापुर: पत्रकार के निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन
May 23, 2025
राजगढ़/मिर्जापुर। स्थानीय क्षेत्र के रामपुर 38 निवासी पत्रकार के निधन पर क्षेत्रीय पत्रकारों ने ग्रापए के पूर्व जिलाध्यक्ष के आवास पर शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन हुआ। एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार ओम प्रकाश मिश्र 48 वर्ष का सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। अल्पायु में पत्रकार के निधन पर पूरा पत्रकार परिवार शोक संतृप्त है। जिसके उपलक्ष्य में राजगढ़ क्षेत्र के पत्रकारों ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्रा के आवास पर बैठक कर उनके परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने एवं कटिबद्ध रहने का भजन लिया साथ ही पत्रकारों ने शोक सभा कर दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर रघुवर प्रसाद मौर्य,अनिल कुमार सिंह, संदीप कुमार सिंह, अश्विनी कुमार मिश्रा,संदीप कुमार सिंह, कमला प्रसाद सिंह, धर्मराज मिश्र, सुजीत कुमार दुबे,उत्कर्ष मौर्य, जय प्रकाश मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।