बीसलपुरः समर कैंपों में विद्यार्थियों को कराया गया योगाभ्यास, कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित
May 27, 2025
बीसलपुर। नगर व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में इन दिनों चल रहे समर कैंपों में विद्यार्थियों को योगाभ्यास के साथ-साथ अनेक रचनात्मक एवं खेलकूद गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिल रहा है।
एसआरएम इंटर कॉलेज में योगाचार्य अखंड प्रताप शर्मा उर्फ रानू परमार्थी के निर्देशन में छात्रों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, भुजंगासन, शलभासन जैसे आसनों के साथ कपालभाति, अनुलोम-विलोम जैसे प्राणायामों का अभ्यास कराया। साथ ही संतुलित आहार और फास्ट फूड से बचने की सलाह दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार गंगवार समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे।
ग्राम ईटगांव स्थित राजकीय हाईस्कूल में प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र वर्मा द्वारा योगाभ्यास कराया गया और कई प्रतियोगिताएं कराई गईं।मदर्स पब्लिक स्कूल में बच्चों ने क्रिकेट, ताइक्वांडो, शतरंज, रंगोली और पब्लिक स्पीकिंग जैसी गतिविधियों में भाग लिया।
निसा गर्ल्स इंटर कॉलेज में बोर्ड डेकोरेशन, रेनबो मेकिंग, अंताक्षरी जैसी प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें 60 छात्राएं शामिल रहीं।इसके अलावा रामदुलारी श्यामसुंदर इंटर कॉलेज, एमजीएम इंटर कॉलेज बिहारीपुर हीरा, सफी पब्लिक स्कूल, आरबीएल पब्लिक स्कूल, बिहारी जी पब्लिक स्कूल व शिशु बिहार विद्यालय में भी समर कैंप का आयोजन किया गया।