Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मिर्जापुर: पत्रकार समाज का आईना होता है,समाज में व्याप्त बुराइयों एवं दुर्व्यवस्थाओं को शासन तक पहुंचाता है- रमाशंकर सिंह


ग्रामीण पत्रकारों के हित के लिए विपरीत परस्थितियों में भी कंधा से कंधा मिलाकर चलेंगे,प्रदेश में पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा- महेंद्र नाथ सिंह
मिर्जापुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी की 38वीं पुण्यतिथि व नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ सिंह का सम्मान समारोह जनपद के पहाड़ी ब्लाक मुख्यालय के सभागार में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार का समाज का आइना होते हैं। समाज में व्याप्त बुराईयों व दुर्व्यवस्थाओं को अपनी लेखनी के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुंचाने की बखूबी जिम्मेदारी निभाने वाले पत्रकारों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता हैं। पत्रकारों को जहां जरुरत पड़ेगी तन मन धन से खड़ा रहूंगा। उन्होंने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ सिंह को बधाई देते हुए कहा कि जनपद के हीं निवासी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तरोत्तर प्रगति करेगा। प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि बाबू बालेश्वर लाल जी की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को एक नई पहचान मिली है। जहां बड़े बैनर के अखबार ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों का विपरीत परिस्थितियों में साथ छोड़ देते हैं तो वहीं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पूरी ताकत से अपने सदस्यों की लड़ाई लड़ता है। आज पुरे देश में बाबू बालेश्वर लाल जी की जयंती मनाई जा रही है। अब तक ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन 11 राज्यों गठित हों चुका है। आने वाले दिनों में देश के कोने कोने में संगठन के सदस्य होंगे। इस दौरान सदस्यों को परिचय पत्र भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, प्रदेश आडिटर हौशिला त्रिपाठी,ब्लाक प्रमुख इंद्र बहादुर पांडेय,भाजपा जिला महामंत्री रवि शंकर पाण्डेय,ज्ञान प्रकाश दुबे,राघवेन्द्र पांडेय,रमेश शुक्ला,रामदेव सरोज, अशोक मौर्य,ब्यास जी बिंद,शितलेश्वर पाठक,अवधेश त्यागी,गोपीनाथ मिश्रा,रतन पांडेय,पंकज पांडेय,साजन कुमार,संतोष पाण्डेय सुभाष मिश्रा,विभूति नारायण सिंह, ज्ञान दास गुप्ता,संजीव गुप्ता,रामेश्वर प्रसाद मिश्र,देवानंद उपाध्याय,सुजीत दुबे,आशुतोष तिवारी दयाशंकर वर्मा, सत्येंद्र विश्वकर्मा,अभय तिवारी,अमित ओझा,जितेन्द्र बिंद,संदीप शर्मा,चंद्रशेखर पांडेय,अमरजीत सिंह, राजकुमार सिंह,जयप्रकाश मौर्या,राजू सिंह,आशुतोष मिश्रा,विनय दुबे,नवनीत बरनवाल,विकास शुक्ला,मोहित दुबे,उमेश दुबे,जितेन्द्र केशरी,पुष्पेन्द्र मिश्रा,राजेन्द्र श्रीवास्तव,गोवर्धन सिंह,आशुतोष शर्मा,अजय मिश्रा,प्रियतोष दुबे,सुनील गुप्ता,सुनील गोंड़, धर्मराज मिश्रा, सुशील उपाध्याय,पवन यादव,विजय प्रताप सिंह, राहुल तिवारी,अखिलेश मिश्र,पवन उपाध्याय, विकास अग्रहरि, सतीश मिश्रा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय ओझा,संचालन पूर्व तहसील अध्यक्ष रघुबर मौर्या ने किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |