Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकीः ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगल पर आस्था का दिखा अद्भुत ज्वार! भक्ति में डूबा शहर, गूंजे जय बजरंगबली के नारे, मंदिरों में सुबह से लगी रही कतारें


बाराबंकी। ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक हनुमान भक्तों की आस्था अपने चरम पर नजर आई। सूरज की पहली किरण के साथ ही भक्तों के कदम मंदिरों की ओर बढ़ चले। सुबह पांच बजे से ही ‘जय बजरंगबली’ के जयकारों से आसमान गूंज उठा। फूलों से सजे हनुमान मंदिरों में भक्तों की कतारें श्रद्धा और समर्पण की प्रतीक बनी रहीं। धनोखर चैराहा, कोतवाली, रेलवे स्टेशन और नागेश्वर नाथ स्थित हनुमान मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

भक्ति की इस बयार में शहर के हर कोने में भंडारों का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पूड़ी, सब्जी, छोले, चावल और बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया। आवास विकास रोड पर पत्रकार मनीष सिंह, पाटेश्वरी प्रसाद व पत्रकार संगठन की ओर से लगाए गए भंडारे में पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, सांसद तनुज पुनिया, भाजपा नेता राकेश कर्रा समेत कई गणमान्य लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इसी तरह दरियाबाद क्षेत्र भी इस अवसर पर भक्ति रस में रंगा रहा। महावीर बाबा मंदिर, जेठौती मोड़, रेलवे स्टेशन, ब्लॉक कार्यालय परिसर में सुंदरकांड पाठ के साथ भंडारे हुए। सफेदाबाब स्थित हिन्द मेडिकल कॉलेज में विराट भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें संस्था प्रमुख आचार्य आमोद कुमार सचान समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी व सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। सीएचसी सूरतगंज पूजा अर्चना के साथ भंडारे का आयोजन किया गया।अधीक्षक राजर्षि त्रिपाठी ने लोगो को प्रसाद वितरित किया।इसके अलावा बेल चैराहा आदि स्थानों पर आयोजित भंडारे में बूंदी,छोला चावल, पूड़ी सब्जी वितरण किया गया इस दौरान लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।इस मौके पर डॉ रिजवान,फार्मशिस्ट रोहित, जगत आदि मौजूद रहे।

तो वही रामनगर में रामनगर चैराहे से लेकर बुढ़वल चैराहा तक विशाल भंडारे और सुंदरकांड पाठ ने भक्तों को एकत्र किया। हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक ने विधिवत पूजा-अर्चना और आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की।सच में, ज्येष्ठ के इस मंगल पर हर गली, हर मंदिर, हर द्वार पर केवल आस्था का रंग चढ़ा नजर आया। श्रद्धा की यह बेमिसाल तस्वीर यह बताती है कि जब भावनाएं एकजुट होती हैं, तो धर्म उत्सव में बदल जाता है और शहर एक मंदिर बन जाता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |