बाराबंकीः हत्या पीड़ित के घर पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्या, बोले -यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त
May 27, 2025
बाराबंकी। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या मंगलवार को मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के गोड़ा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने हथगोले से मारे गए शैलेंद्र मौर्या के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 24 घंटे में 13 हत्याएं यह दर्शाती हैं कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है। अपराधी बेखौफ होकर कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। मौर्या ने आरोप लगाया कि अगर हत्यारे किसी कमजोर वर्ग से होते, तो अब तक उनके घरों पर बुलडोजर चल चुका होता। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने ग्राम समाज की जमीन पर दुकानें बना रखी हैं, फिर भी प्रशासन मौन है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से फोन पर वार्ता कर शेष आरोपियों की गिरफ्तारी व बुलडोजर कार्रवाई की मांग की ।उन्होंने यह भी कहा कि अगर थाने पर समय रहते कानूनी कार्यवाही होती, तो शैलेंद्र की हत्या टाली जा सकती थी। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।इस दौरान सीओ फतेहपुर जगतराम कनौजिया, मोहम्मदपुर खाला, फतेहपुर व रामनगर थानों की पुलिस सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी सुखदेव और अज्ञात आरोपी ओम सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।