शाहबाद: महिला के साथ मारपीट करने में ससुराल पक्ष के चार लोगों पर मुकदमा दर्ज
May 23, 2025
शाहबाद। रेशमा पत्नी स्वर्गीय लियाकत पुत्री बन्ने खां निवासी ग्राम खटेली थाना भुत्ता जिला बरेलीकोतवाली शाहाबाद में तहरीर देकर बताया कि उसके पति लियाकत पुत्र नन्हे खां निवासी ग्राम रुस्तमनगर थाना शाहबाद रामपुर की पांच वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। रेशम का आरोप है कि वह जब अपनी ससुराल में आती है तभी ससुराल वाले मारपीट करते है। यह भी आरोप है कि बीती 5 अप्रैल को वह अपनी ससुराल रुस्तमनगर आयी थी तो नन्हे ,रिहासत,शेरू,नजाकत निवासीगण ग्राम रुस्तमनगर थाना शाहबाद जिला रामपुर ने मारपीट तथा गाली गलोच की व जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने रेशम की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।