मिलकः एसडीएम के खिलाफ अनर्गल ब्यानबाजी करने वाले सफाई कर्मी पर हो विभागीय कार्यवाही- शंखधार
May 23, 2025
मिलक। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र भेजकर विकास खण्ड शाहबाद के ग्राम मड़ैयान बुद्धपुर में तैनात सफाई कर्मी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की मांग की है। जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि तहसील मिलक में एक धरना प्रदर्शन के दौरान विकास खण्ड शाहबाद के ग्राम मड़ैयान बुद्धपुर में तैनात एक सफाई कर्मी के द्वारा उपजिलाधिकारी मिलक के खिलाफ अनर्गल ब्यानबाजी की गई है जो किसी भी दशा में उचित नहीं है। आपको बताते चलें कि सफाई कर्मी का नाम उसके विभाग में कुछ लिखा हुआ है तथा संगठन की जिम्मेदारी में अलग नाम लिखा गया है। जबकि मूल निवासी ग्राम किरा है और हाल निवासी ज्वाला नगर रामपुर है। इस व्यक्ति की जिस गांव में नियुक्ति है वहां पर काम करने के लिए नहीं जाता है घर पर बैठकर सरकारी वेतन प्राप्त कर रहा है लेकिन विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं है। आज पत्र भेजकर कठोरतम विभागीय कार्यवाही की मांग की गई है। अब देखना होगा कि क्या सफाई कर्मी पर कोई कार्यवाही होगी या फिर नेतागिरी हावी होगी।