अमेठीः गांव चलो अभियानः नुंवावा में हुई बसपा की कैडर बैठक
May 11, 2025
अमेठी। गांव चलो अभियान के अन्तर्गत बहुजन समाज पार्टी की कैडर बैठक रविवार को नुंवावा में आयोजित की गई। बैठक में मंडल प्रभारी दिलीप कुमार विमल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंडल प्रभारी डॉ दयाराम राजभर ने बैठक की अध्यक्षता की। कैंडर बैठक में कार्यकर्ताओं को बाबा साहब डॉ अम्बेडकर, मान्यवर कांशीराम साहब और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के जीवन संघर्षों की जानकारी दी गई नौजवानों को बहुजन समाज के महापुरुषों के इतिहास और बसपा के चालीस साल के सफर के जानकारी करके बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के अधूरे मिशन को पूरा करने के संदेश दिए गए। मुख्य अतिथि दिलीप कुमार विमल ने कहा कि दुनिया में राजनीतिक ताकत ही सबसे बड़ी ताकत है। इसीलिए बाबा साहब डॉ अम्बेडकर ने पोलिटिकल पावर की मास्टर चाबी बहुजन समाज को अपने हाथ में लेने के संदेश दिया । दोस्त और दुश्मन की पहचान कर वोट के अधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया गया।वोट का अधिकार अमूल्य है। वोट की कीमत लगाने वाले और वोट बेचने वाले लोग लोकतंत्र के दुश्मन हैं।बैठक में बूथ कमेटी के कार्यकर्ताओं को मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। बसपा अयोध्या मंडल प्रभारी डा दयाराम राजभर ने कहा बहुजन समाज पार्टी देश में भारतीय संविधान की व्यवस्थाओं के अनुरूप शासन व्यवस्था की स्थापना के लिए संघर्षरत है। अपने चार बार के मुख्यमंत्रित्व काल में बहन मायावती ने उत्तर प्रदेश में कानून का राज कायम करते हुए सर्वसमाज का कल्याण किया।