बलिया: खरीद गांव के बागीचे में मानव का कटा हुआ दो हाथ व दो पैर मिला! पालीथिन में कटा अंग मिलने से सनसनी, पोस्टमार्टम व डीएनए टेस्ट को भेजा गया
May 11, 2025
बलिया। जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव के पास स्थित त्रिलोकी यादव के बागीचे में पॉलिथीन में दो हाथ व दो पैर मिलने के बाद चहुंओर सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है। अंग को पोस्टमार्टम एवं डीएनए की जांच के लिए भेजा जा रहा है कि यह अंग पुरुष का है या महिला का। वैसे अनुमान लोग पुरुष का ही लगा रहे है। खैर अंग किसी का भी हो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
मिली जानकारी के अनुसार खरीद गांव के घाघरा घाट के किनारे स्थित त्रिलोकी यादव के बागीचे में एक पालीथिन में मानव के दो हाथ व दो पैर कटे मिले। सबसे बड़ी बात यह है कि जो अंग पुलिस को मिले है उसमें कही भी खून नहीं लगा हुआ है। इसके अलावा पालीथिन में भी खून नहीं लगा हुआ है। यह अंग पालीथिन में रखकर पत्तो से ढक दिया गया था। इसकी सूचना किसी ने मुकामी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सिकंदरपुर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और अंग को पोस्टमार्टम व डीएनए टेस्ट की जांच के लिए अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि दो-चार दिन पहले कही हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए दो हाथ व दो पैर कप पालीथिन में पैक कर यहां बागीचे में लाकर फेका गया है। खैर मामला जो भी पुलिस छानबीन में जुट गई है। इस बाबत सिकंदरपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि खरीद गांव के त्रिलोकी यादव के बागीचे में पॉलिथीन में दो हाथ व दो पैर पत्ते से ढके हुए मिले। अंग एवं पॉलीथिन में कहीं भी ब्लड नहीं लगा हुआ है। बताया कि अंग को पोस्टमार्टम और डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है। इसके बाद ही कुछ पता चल सकेगा कि यह अंग पुरुष का है या महिला का। वैसे अनुमानतरू पुरुष का ही लग रहा है।