बाराबंकीः अधूरी सड़क बनी मुसीबत, एक साल से लटका निर्माण कार्य1 बरसात से पहले निर्माण पूरा न हुआ तो जलभराव से बढ़ेगी राहगीरों की परेशानी
May 27, 2025
बाराबंकीं । नगर पंचायत के रानी दो मोहल्ला में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे सुरजूपुर संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य बीते एक वर्ष से अधर में लटका हुआ है। वर्ष 2024 में शुरू हुआ यह कार्य मई 2025 तक भी पूरा नहीं हो सका है। मार्ग पर केवल अधूरी बॉक्सिंग और पत्थर के रोड़े पड़े हैं, जिससे लोगों को भारी असुविधा हो रही है।यह संपर्क मार्ग नगर पंचायत की कान्हा गौशाला के समीप है और नगरकर्मियों के आवागमन का भी मुख्य रास्ता है। स्थानीय निवासी जलील अहमद ने बताया, बरसात सिर पर है, सड़क नहीं बनी तो पूरा मार्ग जलभराव से भर जाएगा।नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक ने भी निर्माण में अनावश्यक देरी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पुलिया और गिट्टियां डाल दी गई हैं, लेकिन डामर नहीं बिछाई गई। बरसात से पहले कार्य पूरा होना बेहद जरूरी है।
इस विषय में जब लोक निर्माण विभाग के अधिकारी डीके चैधरी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दे दिए गए हैं और आगामी एक सप्ताह में डामर बिछाकर सड़क तैयार कर दी जाएगी।स्थानीय लोग अब आशा कर रहे हैं कि वादों पर अमल हो और सड़क जल्द पूरी होकर बरसात से पहले राहगीरों को राहत दे सके।