अमेठीः गुजरात और हैदराबाद के चिकित्सकों ने किया वर्चुअल अनुश्रवण
May 22, 2025
अमेठी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर गोरखापुर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई जनपद अमेठी के निर्देशानुसार, अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में, डाक्टर विनोद के सहयोग से ब्लाक संग्रामपुर की स्वास्थ्य टीम की कार्य कुशलता और दक्षता से एनक्यूएएस अनुश्रवण का कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ। वृहस्पतिवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर गोरखापुर का नेशनल असिसमेंट वर्चुअल माध्यम से हुआ। गुजरात और हैदराबाद के चिकित्सकों ने चिकित्सालय में दी जा रही सुविधाओं की गुणवत्ता के आकलन हेतु असिसमेंट किया गया जिसमें प्रसव पूर्व सेवाओं, एनसीडी, एनसीसी सेवाओं, नियमित टीकाकरण, संचारी रोग, ओरल हेल्थ केयर, आपातकालीन सेवाओं परिवार नियोजन समेत कई सेवाओं पर आब्जर्वेशन, स्टाफ इंटरव्यू, रिकार्ड रिव्यू व पेशेंट इंटरव्यू करके असिसमेंट किया गया। असेसमेंट के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संग्रामपुर के अधीक्षक डा0 सन्तोष कुमार सिंह , डॉ विनोद यादव डिर्सट्रक्ट कंसल्टेंट,शम्भू नाथ पाण्डेय बी पी एम, तीर्थ राज यादव बी सी पी एआरओ संतोष यादव एम , समेत सीएचओ, ।छड, आशा, आंगनबाड़ी मौजूद थी। सीएचसी अधीक्षक डॉ संतोष सिंह ने बताया कि वर्चुअल माध्यम से विशेष चिकित्सकों की टीम द्वारा जानकारियां हासिल हुई इससे पूरे स्टॉप को गुणवत्ता परक जानकारी मिली इससे यहां के मरीजों की बेहतर सुविधाएं मुहैय्या हो सकेंगी।