अमेठीः साइबर अपराधियों से डरा युवक पहुंचा थाने, की शिकायत
May 22, 2025
अमेठी। क्षेत्र के खौसी का पुरवा मजरे बदलापुर निवासी एक युवक के पास बुधवार को एक फोन कॉल आई। कॉल करने वालों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर युवक को धमकाया कि उसका न्यूड वीडियो वायरल हो रहा है और उसके खिलाफ टीम गठित कर गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है। इतना ही नहीं, वीडियो कॉल के माध्यम से कुछ लोगों को पुलिस की वर्दी में दिखाकर युवक को डराने की कोशिश भी की गई।घबराए युवक ने तत्काल मामले की जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को दी और उनके साथ संग्रामपुर थाने पहुंचा। थाने में युवक ने पूरी आपबीती पुलिस को बताई। युवक ने बताया कि फोन करने वाले खुद को लखनऊ पुलिस का अधिकारी बता रहे थे और दावा कर रहे थे कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।थाने में तैनात उपनिरीक्षक शरद चंद्र मिश्र ने युवक को समझाते हुए जागरूक किया कि ऐसे फोन कॉल्स साइबर फ्रॉड का हिस्सा होते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के कॉल्स से डरने या किसी को पैसे देने की आवश्यकता नहीं है। यदि ऐसा कोई कॉल आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उपनिरीक्षक शरद चंद्र मिश्र ने बताया कि साइबर अपराध से पीड़ित एक युवक डरा सहमा आया था। युवक ने मौखिक रूप से मामले से अवगत कराया था। युवक को अंजान फोन कॉल्स नहीं उठाने और साइबर फ्रॉड से सचेत रहने को लेकर जागरूक किया गया। जिसके बाद युवक बिना तहरीर दिए घर चला गया।