बीसलपुरः एजीएम इंटर कॉलेज में समर कैंप का आयोजन, बच्चों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
May 23, 2025
बीसलपुर। बिहारीपुर हीरा स्थित एजीएम इंटर कॉलेज में शुक्रवार को ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर एक दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को योगा, पीटी सहित कई गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला। कार्यक्रम के समापन पर सभी विद्यार्थियों को जलपान वितरित किया गया।
कॉलेज के संस्थापक एलपी गंगवार, प्रबंधक सर्वेश गंगवार एवं प्रधानाचार्य पंकज कुमार गंगवार की उपस्थिति में समर कैंप को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। एलपी गंगवार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।