बीसलपुरः विधायक विवेक वर्मा ने किया बालाजी मेडिकल स्टोर का उद्घाटन
May 23, 2025
बीसलपुर। विधायक विवेक वर्मा ने शुक्रवार को दियोरिया कला में बालाजी मेडिकल स्टोर का फीता काटकर शुभारंभ किया। यह मेडिकल स्टोर भाजपा नेता एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य डॉ. राजकिशोर तिवारी द्वारा खोला गया है।
उद्घाटन समारोह के दौरान क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता आवश्यक है और यह मेडिकल स्टोर इस दिशा में एक सराहनीय पहल है।