पंजाब किंग्स और श्रेयस अय्यर पर खूब बरसे सुनील गावस्कर
May 30, 2025
मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के पहले क्वालीफ़ायर में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से बुरी तरह हराया. श्रेयस अय्यर एंड टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही, इस बड़े मुकाबले में टीम सिर्फ 101 रनों पर ढेर हो गई. आरसीबी को लक्ष्य हासिल करने में कोई कठिनाई नहीं हुई. पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कप्तान ओर पंजाब टीम को खूब सुनाया.
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने पॉवरप्ले में 38 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे, 50 के स्कोर पर तो उनकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. प्रियांश आर्य (7), प्रभसिमरन सिंह (18) के बाद श्रेयस अय्यर (2) भी सस्ते में आउट हो गए. पिछले मैच के हीरो जोश इंग्लिस (4) भी जोश हेजलवुड की गेंद पर कैच आउट हो गए, जिन्होंने मैच में कुल 3 विकेट चटकाए. इसके बाद भी स्टोइनिस को छोड़कर कोई बल्लेबाज बड़े शॉट नहीं लगा पाया और ना ही क्रीज पर टिक पाया. दबाव में स्टोइनिस भी 26 रन बनाकर चलते बने.
गावस्कर ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों के शॉट सिलेक्शन की आलोचना की. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कमेंट्री के दौरान ये कहा कि, "ये तो सुसाइड करने जैसा है."
गावस्कर ने पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को भी खूब सुनाया. चौथे ओवर में जब वह 2 रन बनाकर आउट हो गए थे, ये पारी का तीसरा विकेट था. उन्हें जोश हेजलवुड ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया था.
गावस्कर ने कप्तान को लेकर कहा, "ये कोई अच्छा शॉट सिलेक्शन नहीं है. कोई समझ सकता अगर आप इसे लॉन्ग ऑफ के ऊपर से मारने की कोशिश कर रहे हो. लेकिन ये तो एक वाइल्ड स्विंग है. 2 विकेट गिर गए हैं और अभी चौथा ही ओवर चल रहा है.
102 के लक्ष्य को आरसीबी ने 10 ओवरों में पूरा कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इसी के साथ टीम चौथी बार आईपीएल फाइनल में पहुँच गई है, हालांकि पहले 3 बार टीम को फाइनल में हार ही मिली है. पंजाब किंग्स की बात करें तो उन्हें फाइनल में जाने का एक और मौका मिलेगा, वह एलिमिनेटर की विजेता टीम से क्वालीफ़ायर-2 में भिड़ेगी. दूसरा क्वालीफ़ायर अहमदाबाद में 1 जून को खेला जाएगा.
