Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

'भूल चूक माफ' ने 'स्काई फोर्स'-'सिकंदर' और 'जाट' को चटाई धूल


राजकुमार राव-वामिका गब्बी की कॉमेडी फिल्म भूल चूक माफ को दर्शकों का प्यार मिल रहा है और फिल्म अजय देवगन की रेड 2 और टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल जैसी फिल्मों के बीच सबसे ज्यादा दर्शकों को बटोर पा रही है.

फिल्म को रिलीज हुए आज 8 दिन हो चुके हैं और फिल्म की आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े और अभी तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखते हुए साफ हो गया है कि फिल्म को जल्द ही हिट का टैग मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितना कमा लिया है.

23 मई को रिलीज हुई भूल चूक माफ ने एक हफ्ते में यानी कल तक 45.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 7 दिनों का ये डेटा मेकर्स की ओर से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक है. वहीं आज सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म की 3:05 बजे तक 0.79 करोड़ कमाते हुए टोटल 46.2 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.

आज का डेटा अभी फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है. जिसे समय-समय पर अपडेट किया जाएगा.

करण शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने 7 दिनों में वर्ल्डवाइड 54 करोड़ कमा लिए हैं. इसमें आज का डेटा जोड़ें तो ये करीब 57 करोड़ पहुंचता है. यानी फिल्म ने बजट का करीब 114 प्रतिशत निकाल लिया है. इसी के साथ फिल्म इस साल रिलीज हुई उन फिल्मों से भी आगे निकल चुकी है जिनका कलेक्शन 150 करोड़ के करीब तो पहुंचा लेकिन आरओआई यानी रिटर्न ऑन इनवेस्टमेंट खराब रहा.

फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा संजय मिश्रा और सीमा पाहवा जैसे धुरंधर हैं जिन्होंने फिल्म में कॉमेडी का तगड़ा तड़का लगाया है. रघुबीर यादव ने भी फिल्म में अहम रोल निभाया है. फिल्म की कहानी एक दिन के टाइम में फंसे राजकुमार राव की है जो एक लूप लपेटे में फंसने की वजह से हर दिन एक जैसे दिन में ही जगता है वो उस दिन से आगे नहीं बढ़ पा रहा है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |