Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

क्वालीफ़ायर में पंजाब किंग्स की हार देखकर दुखी हुई चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश


श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स का प्रदर्शन क्वालीफ़ायर में निराशाजनक रहा. पंजाब के सभी फैंस इससे दुखी थे. मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश का भी ये प्रदर्शन देखकर मुंह लटक गया. उनका रिएक्शन वायरल हो रहा है.

मुल्लांपुर में खेल गए इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पूरे सीजन में शानदार नजर आए प्रियांश आर्य (7) के रूप में पंजाब को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा, इसके बाद तो विकेटों की झड़ी लग गई. प्रभसिमरन सिंह (18), श्रेयस अय्यर (4) और जोश इंग्लिस के रूप में टीम के 4 विकेट पॉवरप्ले के अंदर ही गिर गए. यश दयाल, जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी ने पंजाब के टॉप बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी.

इसके बाद आए स्पिनर सुयश शर्मा ने भी इस सिलसिले को जारी रखा, उन्होंने अपने पहले ही ओवर में 2 बड़े विकेट (शशांक सिंह और मुशीर खान) चटकाए. इसके बाद उन्होंने मार्कस स्टोइनिस (26) को बोल्ड किया. उन्होंने 3 विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

पंजाब के सभी फैंस मायूस थे, उनके चेहरों से हंसी गायब थी. ऐसा ही रिएक्शन युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश का था, जो यूटूबर शुभंकर मिश्रा के साथ स्टेडियम में बैठकर मैच देख रही थी. वह पंजाब को सपोर्ट कर रही हैं, पहले भी वह टीम का मैच देखने आई थी.

हालांकि कई फैंस ये फोटो इसलिए वायरल करने लगे क्योंकि वह शुभंकर मिश्रा के साथ बैठकर मैच देख रही थी. मिश्रा भी पंजाब किंग्स को स्पोर्ट कर रहे थे. दोनों पूरे मैच में मायूस ही दिखे, हालांकि कुछ मौके आए जब उन्हें भी खुश होने का मौका मिला.

आरसीबी ने 102 रनों के लक्ष्य को 10 ओवरों में हासिल कर लिया. विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हुए, फिल साल्ट ने नाबाद 56 रन बनाए. इस बार आरसीबी शानदार नजर आ रही है और खिताब से 1 कदम दूर है. वहीं पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुँचने के लिए अब क्वालीफ़ायर-2 जीतना होगा. इसमें उनका सामना एलिमिनेटर की विजेता टीम के साथ होगा.

एलिमिनेटर मैच आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में ही होगा. जीतने वाली टीम क्वालीफ़ायर 2 में जाएगी जबकि हारने वाली टीम का खिताब जीतना का सपना टूट जाएगा.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |