बीसलपुरः ग्राम सरौरी में संत ए.के. अवस्थी ने सत्संग कर दिया सत्य मार्ग पर चलने का संदेश
May 27, 2025
बीसलपुर। आध्यात्मिक संत ए.के. अवस्थी ने ग्राम सरौरी में सत्संग आयोजित कर भक्तों को सत्य की राह पर चलने और प्रभु भक्ति के माध्यम से मोक्ष प्राप्ति का संदेश दिया।सत्संग के दौरान उन्होंने श्रीराम और रावण युद्ध की कथा को रोचक अंदाज में सुनाते हुए सिंदूर, भक्ति और समर्पण के महत्व को समझाया। कथा के माध्यम से उन्होंने बताया कि जब विनय से कोई न माने तो सत्य के लिए संघर्ष आवश्यक हो जाता है।सत्संग के पश्चात आरती और प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर बेनीराम मोर्य, पुनम देवी, डॉ. प्रेमपाल वर्मा, शालिगराम, जमुना प्रसाद सहित अनेक भक्त उपस्थित रहे।