लखनऊः गोसाईगंज पूर्व ब्लॉक प्रमुख को जान से मारने की धमकी देते हुए डेढ़ लाख रुपए मांगे, फोन कर धमकाया
May 01, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के गोसाईगंज पूर्व ब्लॉक प्रमुख को जान से मारने की धमकी देते हुए शराब माफिया ने फोन पर धमकी देते हुए डेढ़ लाख रुपए मांगे पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं गोसाईगंज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य संजीत सिंह (दीपू) को शराब माफिया से जान से मारने की धमकी मिली है संजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 27 अप्रैल को चैकी प्रभारी गोसाईगंज को एक शिकायत पत्र दिया था। अगले दिन कपेरा मदारपुर निवासी प्रेम जायसवाल ने उन्हें फोन किया। जायसवाल ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए 1.5 लाख रुपए की मांग की। उसने एफआईआर वापस लेने की धमकी दी।संजीत सिंह ने बताया कि वह काफी डरे हुए हैं। उन्होंने आरोपी को शराब माफिया बताया है। उनका कहना है कि आरोपी लंबे समय से अवैध शराब का धंधा करता है। उसकी कई बदमाशों से संबंध हैं। गोसाईगंज थाना प्रभारी बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।