लखनऊः नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिया के नीचे आसपास बियर के डिब्बे मिलें
May 01, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन के महिगंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चक बनकट गांव के पास पुलिया के नीचे सूखी नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर महिगंवा थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल पर जांच के दौरान पुलिया के पास कई बियर के डिब्बे भी पड़े मिलें हैं। वहीं नहर पुलिया के ऊपर मृतक की चप्पल भी पड़ी हुई थी। महिगवां पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया,लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। वहीं महिगवां थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह के अनुसार, प्रारंभिक जांच में लगता है कि युवक पुलिया पर बैठा था, नशे की हालत में वह सिर के बल निचे गिरा होगा, इस दौरान उसकी गर्दन की हड्डी टूटने से मौत हुई होंगी। वहीं मौके पर फारेंसिक फील्ड यूनिट को बुलाया गया और जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,मामले की जांच जारी है।