लखनऊः मलिहाबाद में जर्जर सड़क से लोग परेशानः मंडल अध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
May 01, 2025
लखनऊ।लखनऊ जिले के मलिहाबाद में पूरवा से महादोड्या रोड की खस्ता हालत को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने कार्रवाई की मांग की है। मंडल अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने गुरुवार को एसडीएम अंकित कुमार को ज्ञापन सौंपा हैं। बता दें कि नवीनगर पहाड़पुर के बीच करीब एक किलोमीटर लंबी यह सड़क पिछले 5 साल से मरम्मत का इंतजार कर रही है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। इस मार्ग से गुजरना लोगों के लिए जोखिम भरा हो गया है। वहीं सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। कई बार बच्चे इन गड्डों में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है। वहीं मलिहाबाद एसडीएम ने ज्ञापन प्राप्त कर इस समस्या का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया है।