उन्नाव: रानीपुर मन्दिर का जीर्णोद्धार हुआ पूर्णः भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने शामिल हो कराया लोकार्पण बताया हिन्दू स्वाभिमान की जीत
May 03, 2025
उन्नाव। गत वर्ष अक्टूबर माह में रानीपुर गांव राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में आया था, क्योंकि मुस्लिम पक्ष इस मंदिर के जीर्णोद्धार न होने पर अड़ा हुआ था, तब नर सेवा नारायण सेवा समिति उन्नाव के संस्थापक व प्रखर हिंदूवादी भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने तब जीर्णोद्धार की कमान अपने हाथ मे ली थी।जिला प्रशासन ने भी मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया था।
इस अवसर पर रानीपुर गांव की निवासी शिव देवी चैहान ने पूजन व भंडारे में मुख्य यजमान की भूमिका निभाई, जिनके नेतृत्व में रानीपुर के भक्तों ने आवाज उठाई थी व शिवभक्तों ने इस अवसर पर बक्सर घाट तक शिव शोभा यात्रा भी निकाली।
भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने कहा रानीपुर प्रकरण हिन्दू स्वाभिमान पर सीधा हमला था,आजाद भारत मे रहकर हिन्दू अगर अपने मन्दिरो का जीर्णोद्धार नही करा सकते तो ये असहनीय हैं और हिन्दू समाज ऐसी किसी घटना को अब बर्दाश्त नही करेगा। इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, कमलेश सिंह ,ग्राम प्रधान महानंद वर्मा,उदल फौजी प्रधान रुझाई, जितेंद्र सिंह , केतन अवस्थी, राकेश राजपूत, अभिषेक तिवारी,विनोद कुमार,अजय द्विवेदी, धर्मेंद्र शुक्ला,अभि तिवारी आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।